चौकीदार-दफादार संघ ने दिया अल्टीमेटम
धरना-प्रदर्शन आठ को बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना में पदस्थापित चौकीदारों-दफादारों ने अंचल पदाधिकारी से अविलंब लंबित भुगतान की मांग की है. इस संबंध में बेंगाबाद थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि विगत सात माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आलम यह है कि परिवारों […]
धरना-प्रदर्शन आठ को बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना में पदस्थापित चौकीदारों-दफादारों ने अंचल पदाधिकारी से अविलंब लंबित भुगतान की मांग की है. इस संबंध में बेंगाबाद थाना प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि विगत सात माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आलम यह है कि परिवारों के सदस्य के बीमार होने से समुचित इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आठ जनवरी को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे. आवेदन में नागेश्वर हजाम, महेंद्र तुरी, नारायण सिंह, मोहन सिंह, कामेश्वर हजाम, चिंतामणि राय, रामदेव पुजहर, कुंवर तुरी, रामकिशुन दुसाध, घनश्याम तुरी, प्रभु दुसाध, मंगल दास, पेयका मांझी, चंदो सिंह समेत कई के हस्ताक्षर हैं. इधर सीओ शंंभु राम ने कहा कि चौकीदारों के वेतन का अलॉटमेंट नहीं हुआ था, जो अब हो गया है. अविलंब ही भुगतान कर दिया जायेगा.