छिटपुट बारिश ने बढ़ाई ठंड
तसवीर 2 बागो 1 व 2 में : ठंड से बचने के लिए अलाव तापते लोग बगोदर. गत दो दिनों से ठंड परवान पर है़ मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है और रूक-रूक कर बारिश हो रही है़ ऐसे में ठंड बढ़ गयी है. लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया है. हालांकि […]
तसवीर 2 बागो 1 व 2 में : ठंड से बचने के लिए अलाव तापते लोग बगोदर. गत दो दिनों से ठंड परवान पर है़ मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है और रूक-रूक कर बारिश हो रही है़ ऐसे में ठंड बढ़ गयी है. लोगों को घरों से निकलना दूभर हो गया है. हालांकि अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने ठंड को देखते हुए बगोदर बस पड़ाव में पिछले दो दिनों से अलाव की व्यवस्था की है़ इससे लोगों को राहत मिली है़ वहीं सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया है़ वहीं गुरुवार की शाम से ही कुहासा व बादल के कारण ठंड बढ़ गयी है़ शाम ढलते ही बाजार में सन्नाटा हो जाता है़