profilePicture

प्रज्ञा व युवा मंडल ने बांटे कंबल

गिरिडीह. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से प्रज्ञा व युवा मंडल के लोगों ने लोकाय नयनपुर में नये वर्ष पर 85 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी मिसिर उरांव ने की, जबकि संचालन मनोज व महेश ने किया. उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

गिरिडीह. अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से प्रज्ञा व युवा मंडल के लोगों ने लोकाय नयनपुर में नये वर्ष पर 85 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी मिसिर उरांव ने की, जबकि संचालन मनोज व महेश ने किया. उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ मां छपको दाई के नाम पर किया गया है. गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जब मात्र आठ वर्ष के थे, तब उनके घर काम करने वाली छपको दाई बीमार पड़ गयी. वह नि:संतान व दलित महिला थी. इसलिए कोई भी उसकी सेवा करने को तैयार नहीं हुआ. जब इस बात की जानकारी बालक श्रीराम को लगा तो उन्होंने ब्राह्मण परिवार के नियम को तोड़ते हुए लगातार एक सप्ताह तक उस दाई की सेवा कर साबित कर दिया कि असली ब्राह्मण संत वही हैं जो जरूरतमंदों, दीन दुखियों की पीड़ा में मरहम लगाता है. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए गायत्री परिवार पूरे जिले में वास्तविक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करता है. कार्यक्रम में वृक्ष गंगा अभियान के प्रभारी सुरेश यादव, द्वारिका साव, लालो मुर्मू, छतर साव, परमेश्वर साव, भीम मंडल, सुरेंद्र नायक, शिवशंकर मोदी, जयनारायण यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version