बेंगाबाद. थानांतर्गत महुआर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दुंदो गांव में नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार करने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बाजो तुरी अपने मवेशियों को जंगल से घर ला रहा था. इसी दौरान संजय तुरी ने मवेशी को अपने घर के रास्ते से ले जाने पर विरोध किया. फलत: दोनों में मारपीट हो गयी. मारपीट होते देख खुशबू कुमारी, ममता कुमारी. दूसरे पक्ष के बुलाकी तुरी, रामप्रसाद तुरी, आबो तुरी, कौशल्या देवी में जम कर मारपीट हो गयी. इस घटना में बाजो तुरी, ममता देवी, संजय तुरी, कौशल्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों का इलाज बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. दूसरी घटना घटना दुंदो गांव की है. बताया जाता है कि नशे में धुत होकर लखिम सोरेन ने गांव के ही मूसो सोरेन के साथ अभद्र व्यवहार करने पर तू-तू-मैं-मैं से बात बढ़ कर जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट में लखिम सोरेन के सिर पर गहरी चोटे आयी है. दोनों घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मारपीट की घटनाओं में पांच घायल
बेंगाबाद. थानांतर्गत महुआर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. दुंदो गांव में नशे में धुत होकर अभद्र व्यवहार करने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बाजो तुरी अपने मवेशियों को जंगल से घर ला रहा था. इसी दौरान संजय तुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement