22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्द्धनिर्मित कुआं से शव बरामद

जमुआ. जमुआ थानांतर्गत कंदाजोर गांव के एक अर्द्धनिर्मित कुएं से तुर्कडीहा के कुसैया टोला निवासी लखन दास के 20 वर्षीय पुत्र बोधी दास का शव सुबह आठ बजे बरामद किया गया. मृतका के पिता लखन दास के आवेदन पर जमुआ थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तुर्कडीहा निवासी […]

जमुआ. जमुआ थानांतर्गत कंदाजोर गांव के एक अर्द्धनिर्मित कुएं से तुर्कडीहा के कुसैया टोला निवासी लखन दास के 20 वर्षीय पुत्र बोधी दास का शव सुबह आठ बजे बरामद किया गया. मृतका के पिता लखन दास के आवेदन पर जमुआ थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तुर्कडीहा निवासी महेंद्र दास को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को दिये बयान में मृतका के पिता लखन दास ने बताया कि एक जनवरी को उसका पुत्र बोधी दास व महेंद्र दास सिनेमा देखने के लिए बाबा चित्र मंदिर मिर्जागंज गया हुआ था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो महेंद्र दास से पूछताछ की गयी. महेंद्र ने कहा कि उसका लड़का घर चला गया होगा. रात भर खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह कंदाजोर गांव के एक अर्द्धनिर्मित कुएं के पास खैनी का डब्बा व मोबाइल दिखायी पड़ा. कुआं में झग्गर डालने पर मृतका का शव दिखायी दिया. यह बात गांव में फैल गयी. इसकी सूचना जमुआ पुलिस को दी गयी. कुएं से शव निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. जमुआ के थाना प्रभारी हर बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें