बैट इलेवन का आसान जीत
गिरिडीह. शुक्रवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह मैदान में स्व. मालती सहाय किक्रेट मैच का आयोजन किया गया. बी डिवीजन के खेले गये मैच में जीडीबीएम व बैट इलेवन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बैट इलेवन ने मैच को 49 रनों से जीता. बैट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 169 रन बनाये. […]
गिरिडीह. शुक्रवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह मैदान में स्व. मालती सहाय किक्रेट मैच का आयोजन किया गया. बी डिवीजन के खेले गये मैच में जीडीबीएम व बैट इलेवन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बैट इलेवन ने मैच को 49 रनों से जीता. बैट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 169 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी जीडीबीएस की टीम 23 ओवर में मात्र 120 रन ही बना पाई. बैट इलेवन की ओर से दो विकेट लेने वाले नदीम को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.