गिरधारी महतो क्रिकेट में चुकचुको विजयी
तसवीर मेल से भेजा गया : उद्घाटन करते अतिथि गण बगोदर.शुक्रवार को गिरधारी महतो के छठी पुण्यतिथि के अवसर पर गिरधारी महतो क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ मुंडरो गांव में शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद , उप मुखिया नारायण राणा, शिव शंकर महतो, मोहम्मद साकिर अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ उद्घाटन मैच में अजंता […]
तसवीर मेल से भेजा गया : उद्घाटन करते अतिथि गण बगोदर.शुक्रवार को गिरधारी महतो के छठी पुण्यतिथि के अवसर पर गिरधारी महतो क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ मुंडरो गांव में शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद , उप मुखिया नारायण राणा, शिव शंकर महतो, मोहम्मद साकिर अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ उद्घाटन मैच में अजंता क्लब महुरी बनाम बीसी क्लब चुकचुको के बीच खेला गया़ टॉस जीत कर चुकचुको की टीम ने पहले बल्लेबाजी की औरे विजय हासिल की़ दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया़ मैच का संचालन स्व गिरधारी महतो स्मारक समिति के द्वारा किया गया़ इस उद्घाटन मैच में झामुमो के प्रखंड प्रवक्ता बंधन महतो, ढालचंद महतो, प्रदीप कुमार, परमेश्वर महतो, रूपलाल चौधरी, नीतिश पटेल, कारू लाल महतो, सोमर महतो, सोना महतो, महेंद्र कुमार, गणपति महतो, छोटी लाल कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, अजय कुमार, के साथ ही काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे़
