जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा : शहाबादी

जगह-जगह भाजपा विधायक का स्वागत चित्र परिचय : 13. विधायक का स्वागत करते लोगगिरिडीह. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक निर्भय कुमार शहाबादी का शुक्रवार को सिकदारडीह, परसाटांड़ एवं बगेडि़या धर्मशाला पचंबा में भव्य स्वागत किया गया. यहां पर भाजपाइयों ने श्री शहाबादी को फूल-माला पहना कर स्वागत किया. बूंदाबांदी के बाद भी कार्यकर्ता मुस्तैदी से डटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

जगह-जगह भाजपा विधायक का स्वागत चित्र परिचय : 13. विधायक का स्वागत करते लोगगिरिडीह. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक निर्भय कुमार शहाबादी का शुक्रवार को सिकदारडीह, परसाटांड़ एवं बगेडि़या धर्मशाला पचंबा में भव्य स्वागत किया गया. यहां पर भाजपाइयों ने श्री शहाबादी को फूल-माला पहना कर स्वागत किया. बूंदाबांदी के बाद भी कार्यकर्ता मुस्तैदी से डटे हुए थे. परसाटांड़ पंचायत के चंदनडीह में जनता को संबोधित करते हुए श्री शहाबादी ने कहा कि जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है, उनके भरोसे पर मैं खरा उतरने का काम करूंगा. जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा. साथ ही विकास के अधूरे कार्यों को पूरा किया जायेगा. विधायक ने भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. जन विकास से संबंधित जो कार्य हैं, उसे पूरा किया जाये. इधर, बगेडि़या धर्मशाला में विधायक श्री शहाबादी का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से उन्हें विधायक को मंत्री बनाने की मांग की. मौके पर अनूप कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिंह, सीताराम वर्मा, शंकर वर्मा, राजा झुनझुनवाला, वीणा देवी, प्रकाश दास, राज कुमार आदि उपस्थित थे.