डीएसडब्ल्यूओ ने की विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा

गिरिडीह. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अवध नारायण प्रसाद ने शनिवार को वृद्धा आश्रम में सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की. बैठक में रेडी टू इट व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनने वाली खिचड़ी योजना की समीक्षा की गयी. डीएसडब्ल्यूओ ने दस दिनों के अंदर सभी प्रकार के वांछित प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:03 PM

गिरिडीह. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अवध नारायण प्रसाद ने शनिवार को वृद्धा आश्रम में सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की. बैठक में रेडी टू इट व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनने वाली खिचड़ी योजना की समीक्षा की गयी. डीएसडब्ल्यूओ ने दस दिनों के अंदर सभी प्रकार के वांछित प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सीडीपीओ सभी प्रकार के विपत्र तैयार कर कोषागार में समर्पित करें. इसमें पोषाहार व खिचड़ी का भी विपत्र बना कर कोषागार को समर्पित करना है. उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका समय पर केंद्र का संचालन करे. निरीक्षण के दौरान अगर केंद्र बंद पाया गया तो संबंधित सेविका को चयनमुक्त करने की अनुशंसा की जायेगी. डीएसडब्ल्यूओ ने लाडली-लक्ष्मी योजना की अनुशंसा के साथ ही फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया है. बैठक में शहरी सीडीपीओ सह अंचलाधिकारी लक्खीराम बास्के, गावां सीडीपीओ पद्मश्री कश्यप समेत धनवार, डुमरी व पीरटांड़ की सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version