समाजसेवी ने बांटे कंबल
चित्र परिचय : 12 – गरीबों को कंबल देते पूर्व विधायक डा. सरफराज अहमद बेंगाबाद. प्रखंड के फिटकोरिया में शनिवार को शिविर लगा कर समाजसेवी हसनैन आलम ने गरीबों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया. हसनैन आलम की मां ने सर्वप्रथम कंबल वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर पूर्व विधायक डॉ. सरफराज […]
चित्र परिचय : 12 – गरीबों को कंबल देते पूर्व विधायक डा. सरफराज अहमद बेंगाबाद. प्रखंड के फिटकोरिया में शनिवार को शिविर लगा कर समाजसेवी हसनैन आलम ने गरीबों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया. हसनैन आलम की मां ने सर्वप्रथम कंबल वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर पूर्व विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने हसनैन आलम की प्रशंसा की. इस दौरान समाजसेवी हसनैन आलम ने कहा कि बेसहारों को कंबल देकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मौके पर हारूण रसीद, डॉ. एतवारी राय, सुल्तान अंसारी, मकबुल अंसारी, मो लतीफ, इरशाद अहमद, मो शाहिद समेत कई लोग उपस्थित थे.