युवक को किया घायल, मोबाइल छीना
चित्र परिचय: 20. इलाज के लिए रांची जाता घायल युवकगिरिडीह. गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है. अपराधियों ने घायल युवक से मोबाइल भी छीन लिया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना इलाका के मदनपुर निवासी अनिल कुमार दास अपने साथी संजय दास […]
चित्र परिचय: 20. इलाज के लिए रांची जाता घायल युवकगिरिडीह. गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है. अपराधियों ने घायल युवक से मोबाइल भी छीन लिया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना इलाका के मदनपुर निवासी अनिल कुमार दास अपने साथी संजय दास के साथ दिल्ली में काम करता है. शुक्रवार की रात को वह दिल्ली से मधुपुर पहुंचा और सुबह की ट्रेन से गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचा. स्टेशन में उतर कर वह पीछे के रास्ते से गिरिडीह बस पड़ाव के लिए निकल रहा था. इस बीच रेल गोदाम के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने अचानक दोनों पर हमला बोल दिया. अपराधियों ने उस्तुरा से अनिल पर हमला बोल दिया. हमले में अनिल बुरी तरह घायल हो गया और मोबाइल की छिनतई कर ली. छिनतई के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. बाद में घायल को उसके दोस्तों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. यहीं पर नगर थाना पुलिस पहुंची और युवक का फर्द बयान लिया. घायल युवक ने बताया की अपराधी तीन-चार की संख्या में थे. इधर, मामला की जानकारी के बाद रेलवे पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है. इस संदर्भ में नगर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि युवक को घायल कर छिनतई की गयी है. युवक का फर्द बयान लेने के बाद रेल पुलिस को सूचित कर दिया गया है.