गिरिडीह विधायक निर्भय शहाबादी का अभिनंदन
चित्र परिचय : 17- अभिनंदन समारोह में उपस्थित विधायक व अन्यगिरिडीह. गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी का शनिवार को स्थानीय जीडी जालान धर्मशाला में अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजीत सिंह पप्पू व संचालन नगर महामंत्री सुनील कुमार ने किया. मौके पर विधायक श्री शहाबादी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व […]
चित्र परिचय : 17- अभिनंदन समारोह में उपस्थित विधायक व अन्यगिरिडीह. गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी का शनिवार को स्थानीय जीडी जालान धर्मशाला में अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजीत सिंह पप्पू व संचालन नगर महामंत्री सुनील कुमार ने किया. मौके पर विधायक श्री शहाबादी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने राज्य में बहुमत की सरकार बनाने और नमो के विकास के मिशन को आगे बढ़ाने के लिये भाजपा का साथ दिया. उन्होंने कहा कि वे जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे. समारोह में सुरेंद्र राय, प्रदीप शर्मा, बाबुल प्रसाद गुप्ता, संजु देवी, विवेश जालान, प्रकाश सेठ,पारसनाथ सिंह, शुकदेव प्रसाद साहू आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर हरमिंदर सिंह बग्गा, संजय सिंह, सदानंद राम, बबलू पांडेय, संतोष खत्री, निरंजन राय, नरेश साव, दीपक साहा, विजय सिंह, नित्यानंद प्रसाद, चैता दास, जयमंगल राय, सुमित कुमार, हबलू गुप्ता, मो. हन्नान, अशोक सिंह, शिल्पा देवी, नीतू शोला, किरण पांडेय, संजय साहू, संत कुमार लल्लू आदि मौजूद थे.