कार से बिहार ले जायी जा रही 26 पेटी विदेशी शराब जब्त

राजधनवार में बैरियर तोड़ कर भाग गये तस्कर, पांच थानों की पुलिस की घेराबंदी से मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:04 PM

राजधनवार में बैरियर तोड़ कर भाग गये तस्करपांच थानों की पुलिस की घेराबंदी से मिली सफलता

गिरिडीह/खोरीमहुआ.

गिरिडीह के शराब माफियाओं द्वारा फिर से अवैध विदेशी शराब बिहार भेजने का खेल शुरू कर दिया गया है. लेकिन पुलिस की दबिश के कारण उनके मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब की खेप जब्त की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार की रात गिरिडीह जिले के पांच थानों की पुलिस ने दबिश देकर एक ब्लू रंग की टोयाटा कार (बीआर 01 बीएफ 2358) 26 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि अंधेरे का लाभ उठा कर शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

कैसे हुई कार्रवाई : गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मंगलवार की रात को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुआ के रास्ते एक ब्लू रंग की टोयाटा कार में भारी संख्या में अवैध विदेशी शराब बिहार भेजी जा रही है. सूचना मिलते ही एसपी ने तत्काल खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह को नाकेबंदी कर छापेमारी का निर्देश दिया. जब तक पुलिस जमुआ में चेकिंग लगायी, तब तक शराब लदी गाड़ी जमुआ से निकल चुकी थी. एसडीपीओ नीरज कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह के साथ छापेमारी के लिये निकले. गिरिडीह पुलिस ने तुरंत चकाई थाना को अलर्ट किया. चकाई पुलिस ने नाकेबंदी की, तो शराब लदी वाहन का चालक गाड़ी लेकर देवरी की तरफ लौटने लगा. पुलिस ने सरोन मोड़ पर बैरियर लगा दिया. लेकिन कार इतनी स्पीड में थी कि पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार चालक बैरियर तोड़कर आगे निकल गया. फिर जमुआ, हीरोडीह व राजधनवार थाने की पुलिस की टीम को अलर्ट किया गया. सभी थानों की पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, तो चालक अपने को फंसता देख राजधनवार थाना क्षेत्र के विशुनपुर के पास गाड़ी छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने वाहन से 26 पेटी विदेशी शराब जब्त की है.

कार पर लगाया गया नंबर फर्जी : बताया जाता है कि गिरिडीह के कुछ शराब तस्करों द्वारा अलग-अलग तरीके से पुलिस को चकमा देकर शराब की खेप को बिहार भेजी जा रही है. इसका खुलासा मंगलवार की रात राजधनवार के विशुनपुर से अवैध शराब लदी टोयाटा कार की जब्ती से हुआ है. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से पश्चिम बंगाल का एक नंबर प्लेट (डब्ल्यूबी 02 वी 2085) जब्त किया है. अलग-अलग चेचिस नंबर भी मिला है. इससे यह साफ है कि शराब माफियाओं द्वारा फर्जी नंबर लगाकर लग्जरी वाहनों से विदेशी शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है. इस संबंध में धनवार थाना में कांड संख्या 130/24, भादवि की धारा 279, 468, 272, 273, 425, 414/34 भादवि एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

छापेमारी में ये थे शामिल : छापेमारी में खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, जमुआ थानेदार मणिकांत कुमार, थाना प्रभारी देवरी सोनु कुमार साहु, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, राजधनवार थाना प्रभारी नन्दु कुमार पाल तथा घोरथंभा ओपी प्रभारी विभूति देव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version