जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए निर्वाची पदाधिकारियों के प्रकोष्ठ से नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गयी है. नामांकन के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के पहले दिन मंगलवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा है. गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि छह विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन 26 नामांकन पत्र की बिक्री हुई है. नामांकन पत्र खरीदने वालों में गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू और रामेश्वर दुषाद हैं जबकि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के लिये दुर्योधन महतो, हरि प्रसाद महतो, बेबी देवी और जयराम कुमार महतो शामिल हैं. धनवार विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. इसमें बाबूलाल मरांडी, देवेंद्र गुप्ता, राजकुमार यादव, संजय यादव, इमरान अंसारी, पवन कुमार राम,अभिषेक कुमार साहू एवं संतु ठाकुर ने नामांकन पत्र खरीदा. वहीं गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए जेएमएम की कल्पना मुर्मू सोरेन और भाजपा की मुनिया देवी ने नामांकन पत्र खरीदा है. जमुआ विधानसभा क्षेत्र के लिये भाजपा की डॉ मंजू देवी और झामुमो के केदार हाजरा ने नामांकन पत्र खरीदा. बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल सात लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है, जिसमें भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह, भाजपा के नागेंद्र महतो, जगदीश महतो, चंद्रशेखर मंडल, जीतन साव, संतोष कुमार, आशीष कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा.
स्वीप कोषांग ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
विधानसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में स्वीप कोषांग की टीम ने हाई स्कूल, गिरिडीह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वहां के युवा मतदाताओं को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी दी गयी गयी. साथ ही युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पत्र लेखन प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सभी प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की. इस दौरान मतदाताओं के बीच मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ कराया गया. इस अवसर पर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत सभी युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है