किसानों को विशेष पैकेज की मांग

पीरटांड़. जनवादी मजदूर किसान सभा के जिलाध्यक्ष आशुतोष दुबे ने नयी सरकार से किसानों के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने जिला भर में धान क्रय केंद्र खोलने की भी मांग की है. इस बाबत जमकिस के जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य नहीं कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

पीरटांड़. जनवादी मजदूर किसान सभा के जिलाध्यक्ष आशुतोष दुबे ने नयी सरकार से किसानों के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने जिला भर में धान क्रय केंद्र खोलने की भी मांग की है. इस बाबत जमकिस के जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य नहीं कर रही है. नयी सरकार में इसके प्रति दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने बताया कि किसान कर्ज लेकर किसी तरह धान की खेती करते हैं और सरकार द्वारा समय पर धान क्रय केंद्र नहीं खोलने से किसान धान को विचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं. अभी जिला भर में धान खरीदने वालों की कतार लगी हुई है. एक ओर जहां उद्योगपति नयी सरकार को बधाई देने में जुटे हैं, वहीं किसान मायूस हैं.