लकड़ी लदी 14 साइकिल जब्त
बेंगाबाद. प्रखंड के बसन बारी गांव स्थित जंगल में लकड़ी काट रहे लोगों को वनपाल ने खदेड़ा. हालांकि सभी लोग भागने में सफल रहे. वनपाल ने लकड़ी लदी 14 साइकिल जब्त कर ली है. इस संबंध में रेंजर एसके रवि ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. सखुआ आदि लकड़ी […]
बेंगाबाद. प्रखंड के बसन बारी गांव स्थित जंगल में लकड़ी काट रहे लोगों को वनपाल ने खदेड़ा. हालांकि सभी लोग भागने में सफल रहे. वनपाल ने लकड़ी लदी 14 साइकिल जब्त कर ली है. इस संबंध में रेंजर एसके रवि ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. सखुआ आदि लकड़ी से लदी साइकिल जब्त कर ली गयी है. दोषी लोगों के खिलाफ वनविभाग कार्रवाई करेगा. छापेमारी दल में वनपाल रामानन्द सिंह, जितेन्द्र सिंह, नागेश्वर प्रसाद, नारायण कोल आदि शामिल थे.