बाहा पर्व की तैयारी को ले हुई बैठक
पीरटांड/मधुवन. आदिवासियों के प्रमुख त्योहार बाहा पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को चिरकी स्थित फुटबॉल मैदान में समाज की एक बैठक हुई. सुसार बैसी द्वारा आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हुई. साथ ही इस पर्व के व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया गया. बताया जाता है कि पारसनाथ […]
पीरटांड/मधुवन. आदिवासियों के प्रमुख त्योहार बाहा पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को चिरकी स्थित फुटबॉल मैदान में समाज की एक बैठक हुई. सुसार बैसी द्वारा आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हुई. साथ ही इस पर्व के व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया गया. बताया जाता है कि पारसनाथ पर्वत के मांझी थान में तीन दिवसीय बाहा पर्व का आयोजन होता है. इस कार्यक्रम में दूसरे राज्यों से भी भारी संख्या में आदिवासी शामिल होते हैं. पीरटांड प्रखंड के 97 गांवों में भी पर्व की तैयारी पर बल दिया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सावंता सुसार बैसी के प्रखंड सचिव महादेव हांसदा ने की, जबकि संचालन अर्जुन हेंब्रम ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष नुनका टुडु, साहेबराम मुर्मु, रविलाल हैम्ब्रम, बुधन हैम्ब्रम, एतवारी हांसदा, विनोद हैम्ब्रम, नुनुलाल मरांडी, फागू मरांडी, अर्जुन मरांडी समेत कई लोग उपस्थित थे.