सहिया संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

जमुआ . 13 सूत्री मांगों को लेकर सहिया संघ ने जमुआ पीएचसी में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता सरिता यादव ने की. बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड सोनी चौरसिया ने भी सहिया दीदी के धरना का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सहिया साथी व अस्पताल कर्मियों के साथ चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले दुर्व्यवहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:03 PM

जमुआ . 13 सूत्री मांगों को लेकर सहिया संघ ने जमुआ पीएचसी में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता सरिता यादव ने की. बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड सोनी चौरसिया ने भी सहिया दीदी के धरना का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सहिया साथी व अस्पताल कर्मियों के साथ चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले दुर्व्यवहार को बरदास्त नहीं किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो आर-पार की लड़ाई होगी. इसी दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. विनय नारायण वार्ता के लिए जमुआ पहुंचे. उन्होंने कहा कि सहिया साथी को प्रोत्साहन राशि दिलायी जायेगी. मौके पर विजय चौरसिया, आजसू नेता शंकर यादव,मनोज वर्मा,झामुमो नेता अक्षय कुमार अर्गवाल, राखी साव, रजनी देवी, सुषमा वर्मा, किरण वर्मा, किरण देवी, अनीता देवी, सबीना प्रवीण, थानेश्वरी देवी, पुष्पा वर्मा, गुडि़या देवी, ममता कुमार, सीता देवी, क्रांति वर्मा, रीता कुमारी, जगदंबा देवी आदि मौजूद थी.