बाजार बना सरिया का कूड़ादान

विडंबना. स्वच्छता अभियान तो चला, पर जागरूकता नहीं399 नंबर में तसवीर मेल से़ हजारीबाग रोड. एक ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रमों का अंबार है तो दूसरी ओर पूरे सरिया बाजार, आसपास की सड़कों व गली-मुहल्लों में लगी गंदगी के अंबार लगा है. स्वच्छता के प्रति इस अगंभीरता से स्वच्छ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

विडंबना. स्वच्छता अभियान तो चला, पर जागरूकता नहीं399 नंबर में तसवीर मेल से़ हजारीबाग रोड. एक ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार स्वच्छता जागरूकता के कार्यक्रमों का अंबार है तो दूसरी ओर पूरे सरिया बाजार, आसपास की सड़कों व गली-मुहल्लों में लगी गंदगी के अंबार लगा है. स्वच्छता के प्रति इस अगंभीरता से स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुल रही है़ सरिया बाजार के मुख्य मार्ग, स्टेशन रोड, कलाली रोड में सड़क किनारे जहां-तहां कूड़े का ढेर लगा है़ कोई सांगठनिक पहल नहीं : सरिया अस्पताल परिसर तो सरिया बाजार के लिए कूड़ादान बन चुका है़ गंदगी व कूड़ा-कचरा को साफ करने के लिए सरकारी स्तर पर कोई पहल नहीं की जा रही है़ इस दिशा में न तो कोई सामाजिक संस्था पहल कर रही है और न ही किसी विभाग का इस ओर कोई ध्यान है. बाजार के व्यवसायी-दुकानदार व स्थानीय लोग अपने कचरों को सड़क पर उडे़ल देते हैं़ जहां-तहां कचरा होने से स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता को उजागर करता है़ जागरूकता खत्म होती गयी : हालांकि शुरू में तो स्वच्छता को ले लोगों में थोड़ी जागरूकता थी. कई सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों के द्वारा अभियान चलाये गये़ यहां तक कि वर्तमान सांसद डा रवींद्र कुमार राय, सरिया बीडीओ निर्भय कुमार, थाना प्रभारी ने सड़कों पर उतर कर लोगों को स्वच्छ भारत से जुड़ने की अपील की थी़ गत अक्तूबर माह के बाद सरकारी स्तर पर इसमें शिथिलता होने के कारण लोग लापरवाह होते गये़ वक्त गुजरने के साथ पुन: गंदगी सड़कों पर लोगों का मुंह चिढ़ा रही है तथा यह अभियान खत्म होने के कगार पर है़

Next Article

Exit mobile version