माले ने की शांति बनाये रखने की अपील

गिरिडीह. भाकपा माले ने आम जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देकर शांति बनाये रखने की अपील की है. इस बाबत माले नेता जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उपद्र्रवियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता है. एक सोची-समझी साजिश के तहत मुट्ठी भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

गिरिडीह. भाकपा माले ने आम जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देकर शांति बनाये रखने की अपील की है. इस बाबत माले नेता जिला परिषद सदस्य राजेश कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उपद्र्रवियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता है. एक सोची-समझी साजिश के तहत मुट्ठी भर लोगों ने गिरिडीह को अशांत करने की कोशिश की है. इस साजिश को तमाम मेहनतकशों व अमन पसंद लोगों को एकजुट होकर विफल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना का सीधा असर गरीबों तथा सड़क के लोगों को उठाना पड़ता है. उन्होंने जिला प्रशासन तथा सरकार से गिरिडीह शहर में बार-बार हो रही ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए स्थायी तथा कठोर कदम उठाने की मांग की. कहा : उपद्रवियों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. साथ ही, इस घटना से प्रभावित हुए लोगों को उनके नुकसान के लिए पर्याप्त मुआवजा देने की भी मांग की है. इधर, माले नेता राजेश सिन्हा ने एक प्रेस बयान कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही, प्रशासन से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गिरिडीह की जनता अमन पसंद है. उन्होंने आम जनता से शांति बनाये रखने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version