विधायक ने की जख्मी की आर्थिक मदद

चित्र परिचय : 15 – आर्थिक सहयोग करने पहुंचे माले नेता विनय संथालिया राजधनवार. धनवार के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को धनवार के बुधुवाडीह में जख्मी पार्टी कार्यकर्ता सोमर ठाकुर से उसके घर जाकर भेंट की तथा इलाज को आर्थिक सहयोग किया. उनके साथ चल रहे माले नेता तथा जिप सदस्य विनय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:03 PM

चित्र परिचय : 15 – आर्थिक सहयोग करने पहुंचे माले नेता विनय संथालिया राजधनवार. धनवार के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव ने सोमवार को धनवार के बुधुवाडीह में जख्मी पार्टी कार्यकर्ता सोमर ठाकुर से उसके घर जाकर भेंट की तथा इलाज को आर्थिक सहयोग किया. उनके साथ चल रहे माले नेता तथा जिप सदस्य विनय संथालिया ने बताया कि 23 दिसंबर की रात विजय जुलूस से लौटने के क्रम में सोमर बुधुवाडीह के ही राजू राय को बाइक से धक्का लगा था. हादसे में उनका बायां पैर टूट गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया था. नतीजतन मामला दर्ज नहीं हो सका. बताया कि सोमर ठाकुर रविवार को ही धनबाद से लौटा है और अभी उसे सघन उपचार की जरूरत है. यह भी कहा कि राज राय से इलाज खर्च दिलाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर किशोरी अग्रवाल, सुबोध साव, मुकेश शर्मा, रज्जाक अंसारी, पंकज यादव, सतीश कसेरा, बुंदलाल राय, टहलू राय, संजय पांडेय, गुरुचरण ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version