सबने की शांति बनाये रखने की अपील
गिरिडीह : शांति समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी दिनेश प्रसाद ने की. बैठक में रविवार को हुई घटना की निंदा करते हुए आपसी सद्भावना बनाये रखने पर जोर दिया गया. मौके पर एसपी क्रांति कुमार, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन भी मौजूद थे. बैठक में शांति समिति के […]
गिरिडीह : शांति समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी दिनेश प्रसाद ने की. बैठक में रविवार को हुई घटना की निंदा करते हुए आपसी सद्भावना बनाये रखने पर जोर दिया गया.
मौके पर एसपी क्रांति कुमार, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन भी मौजूद थे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि शहर का माहौल खराब करने वाले लोगों को चिह्न्ति करने की जरूरत है. साथ ही ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए. बैठक में उपस्थित विभिन्न दल के नेताओं ने भी घटना की निंदा की और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही.
सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय : बैठक में शहरी क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कहा गया कि सीसीटीवी कैमरा हमेशा लगा रहे और इसकी निगरानी भी हो. सीसीटीवी लगाने के लिए विधायक मद व सांसद मद से राशि मुहैया कराये जाने की भी मांग की गयी.
नागरिक सुरक्षा समिति के गठन पर जोर : शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने कहा कि शहर के लोग अमन-पसंद है. कोई नहीं चाहता कि माहौल बिगड़े. कुछ शरारती तत्वों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. ऐसे में नागरिक सुरक्षा समिति का गठन होना चाहिए. यह समिति पुलिस का भी सहयोग करे. नागरिक सुरक्षा समिति में सभी वर्गो के लोगों को शामिल किया जाये.
जुलूस के लिए स्थायी स्थल पर चर्चा : बैठक में धार्मिक जुलूस के लिए स्थायी स्थल पर भी चर्चा की गयी. कुछ सदस्यों ने कहा कि शहरी इलाके में निकलने वाले सभी तरह के जुलूस झंडा मैदान में पहुंचना चाहिए और यहीं पर कार्यक्रम होना चाहिए. साथ ही मुफस्सिल इलाके का जुलूस व अखाड़ा अपने-अपने स्थान पर ही खेलना चाहिए. हालांकि इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी.
इस संदर्भ में डीडीसी दिनेश प्रसाद ने बताया कि जुलूस व अखाड़ा स्थल को लेकर जल्द ही बैठक आहूत की जायेगी. इसमें सभी समुदाय के लोगों को बुलाया जायेगा और आपसी सहमति से ही कोई निर्णय लिया जायेगा.
ये भी थे मौजूद : अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ जुल्फिकार अली, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, वार्ड सदस्य बाबुल गुप्ता, माले नेता राजेश यादव, भाजपा नेता विनय शर्मा, यदुनंदन पाठक, सतीश कुंदन, संजय सिंह, मो शमशेर, विशु शर्मा, शिवनाथ साहू, इरफान आलम, मो पलटन, प्रदीप शर्मा, मो फरीद, कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप जैन, निर्मल झुनझुनवाला आदि थे.