बगोदरडीह में मिला लावारिस नवजात

नवजात बच्चा पाया गया, गोद लेने के आगे आये लोगबच्चा को नर्सिंग होम में देखरेख के लिए रखा गया हैतसवीर 6 बागो 1 व 2 में : नवजात बच्चा बगोदर. बगोदर थानांतर्गत बगोदरडीह में मंगलवार की अलसुबह स्थानीय लोगों ने एक नवजात लावारिस शिशु को देखा़ किसी को यह जानकारी नहीं कि सड़क के किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

नवजात बच्चा पाया गया, गोद लेने के आगे आये लोगबच्चा को नर्सिंग होम में देखरेख के लिए रखा गया हैतसवीर 6 बागो 1 व 2 में : नवजात बच्चा बगोदर. बगोदर थानांतर्गत बगोदरडीह में मंगलवार की अलसुबह स्थानीय लोगों ने एक नवजात लावारिस शिशु को देखा़ किसी को यह जानकारी नहीं कि सड़क के किनारे किसने इस शिशु को रखा. बगोदर पुलिस ने देखरेख के लिए नवजात शिशु को बगोदर स्थित पाटलवती नर्सिंग होम के हवाले कर दिया है़ नवजात शिशु को गोद लेने के लिए दर्जनाधिक लोग तैयार हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक नवजात शिशु नर्सिंग होम में ही था़ अस्पताल के चिकित्सक इसकी देखरेख कर रहे हैं़ इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नवजात बच्चा सकुशल है़ लोगों का कहना है कि नवजात बच्चा चूंकि बगोदरडीह में मिला है, इसलिए बच्चे को गोद लेनेवालों में बगोदरडीह के लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version