बगोदर में शांति समिति की बैठक
तसवीर 6 बागो 3 में : शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग 4 में : उपस्थित बीडीओ, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी बगोदर. बगोदर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए ़ इस दौरान पिछले दिन गिरिडीह में हुई जुलूस के दौरान हुई […]
तसवीर 6 बागो 3 में : शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग 4 में : उपस्थित बीडीओ, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी बगोदर. बगोदर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए ़ इस दौरान पिछले दिन गिरिडीह में हुई जुलूस के दौरान हुई घटना पर चर्चा की गयी. साथ ही बगोदर थाना क्षेत्र में अमन-चैन बनाये रखने को लेकर लोगों से अपील की गयी. बैठक में बगोदर बीडीओ प्रीति किस्कू, अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, कुलदीप साव , रामजी मंडल, प्रयाग मंडल, बसारत अंसारी, गुलाम सरबर, सुखदेव राणा, सुखदेव यादव, शहनवाज अंसारी, अनूप ठाकुर, मोनू जायसवाल आदि मौजूद थे.