बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा

सरिया. भारतीय संस्कृति का ज्ञान एवं जीवन मूल्यों के प्रति आस्था निर्माण को ले सरस्वती शिशु मंदिर में एक परीक्षएं आयोजित हुई़ परीक्षा में वर्ग चार से छह तक के बच्चे शामिल हुए़ इस संबंध में प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि बच्चों में देशभक्ति एवं अपनी संस्कृति को जागृत करना है़ 47 प्रतिशत अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

सरिया. भारतीय संस्कृति का ज्ञान एवं जीवन मूल्यों के प्रति आस्था निर्माण को ले सरस्वती शिशु मंदिर में एक परीक्षएं आयोजित हुई़ परीक्षा में वर्ग चार से छह तक के बच्चे शामिल हुए़ इस संबंध में प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि बच्चों में देशभक्ति एवं अपनी संस्कृति को जागृत करना है़ 47 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा़ उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन हरिद्वार में होगा़ मौके पर आचार्य अर्जुन प्रसाद आर्य, अजीत प्रसाद का योगदान रहा़