18 को मधुबन में लगेगा विकलांग कैंप

मधुबन. दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद सम्मेद शिखर मधुबन में आगामी 18 जनवरी को एक नि:शुल्क विकलांग कैंप का आयोजन करने जा रहा है. यह जानकारी तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने दी है. श्री जैन ने बताया कि परिषद लगातार मानव सेवा के कार्य करता रहा है. 18 प्रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

मधुबन. दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था तरुण मित्र परिषद सम्मेद शिखर मधुबन में आगामी 18 जनवरी को एक नि:शुल्क विकलांग कैंप का आयोजन करने जा रहा है. यह जानकारी तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने दी है. श्री जैन ने बताया कि परिषद लगातार मानव सेवा के कार्य करता रहा है. 18 प्रात नौ बजे से : 23 वां विकलांग कैंप प्रात नौ बजे से श्री दिगंबर जैन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मधुबन में लगााया जायेगा. उन्होंने बताया कि नरेश चंद जैन कागजी की स्मृति में मृदुला जैन के सहयोग से आयोजित होनेवाले इस कैंप में दिल्ली के भारत विकास फाउंडेशन की टीम विकलांगांे को कृत्रिम पैर, हाथ व पोलियोग्रस्त बच्चों के लिए कैलिपर्स, जूते, बैसाखी की मापी ली जायेगी तथा दिल्ली स्थित कार्यशाला में तैयार करके 10 फरवरी को मधुबन में ही वितरित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस कैंप में इलाज कराने के लिये जरूरतमंद लोगों के लिये आवेदन पत्र भी वितरित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version