शहर का जनजीवन हुआ सामान्य
चित्र परिचय: 20. बरवाडीह में खुली दुकान और तैनात पुलिस जवान गिरिडीह. पुलिस व प्रबुद्ध लोगों की सक्रियता के कारण शहर के लोग रविवार को धार्मिक जुलूस के दौरान हुई घटना को पूरी तरह भुल चुके हैं. घटना के तीसरे दिन शहर का जन जीवन पूरी तरह सामान्य रहा. शहरी इलाके की दुकानें अन्य दिनों […]
चित्र परिचय: 20. बरवाडीह में खुली दुकान और तैनात पुलिस जवान गिरिडीह. पुलिस व प्रबुद्ध लोगों की सक्रियता के कारण शहर के लोग रविवार को धार्मिक जुलूस के दौरान हुई घटना को पूरी तरह भुल चुके हैं. घटना के तीसरे दिन शहर का जन जीवन पूरी तरह सामान्य रहा. शहरी इलाके की दुकानें अन्य दिनों की भांति खुली दिखी और लोग भी खरीदारी करते देखे गये. जिस इलाके में झड़प की घटना हुई थी वहां भी दुकानें खुली रही. हालांकि अभी भी जगह-जगह पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखे.