बैठक में सौहार्द बरकरार रखने का आग्रह
चित्र परिचय : 16 – शांति समिति की बैठक करते लोग राजधनवार. धनवार थाना परिसर में प्रखंड प्रशासन ने मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. इस दौरान गिरिडीह तथा जिले के कुछ अन्य क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास की निंदा की गयी. बैठक में […]
चित्र परिचय : 16 – शांति समिति की बैठक करते लोग राजधनवार. धनवार थाना परिसर में प्रखंड प्रशासन ने मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. इस दौरान गिरिडीह तथा जिले के कुछ अन्य क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास की निंदा की गयी. बैठक में आये गण्यमान्य लोगों से उनके क्षेत्र की विधि व्यवस्था व सामाजिक भाईचारे की जानकारी ली गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ अनिल कुमार ने लोगों से सामाजिक दायित्व निर्वहन की अपील की. लोगों को अफवाह से बचने तथा किसी संशय पर प्रशासन को सूचित करने का आग्रह किया गया. थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने हर हाल में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अफवाह को लेकर क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गयी है. बैठक में भाग ले रहे जिप सदस्य विनय संथालिया, अनिल राय, झाविमो अध्यक्ष पवन साव, शिक्षाविद आनंद सरैया, मुकेश साहा आदि ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि क्षेत्र का सामाजिक सौहार्द किसी भी हालत में नहीं बिगड़ने दिया जायेगा. मौके पर मुखिया शिवकुमार राय, सबदर अली, केदार पासवान, राजेंद्र वर्णवाल, निजाम अंसारी, असगर इमाम, वारिश अंसारी, उदय सिंह, मनोज राम, समाजसेवी जिबरैल अंसारी, अभिमन्यु शर्मा, मुस्तकीम अंसारी, अर्जुन दास, साहबान अंसारी, रामकिशोर सिंह, गौतम शर्मा, मिंटू साव, शिवनंदन प्रसाद आदि मौजूद थे.