चौक-चौराहों पर हो रही अलाव की व्यवस्था
चित्र : 17राजधनवार. कड़ाके की ठंड में राहगीरों, मोटिया मजदूरों व आम अवाम को थोड़ा राहत पहुंचाने के उद्देश्य से धनवार प्रखंड की ओर से मंगलवार शाम से कुछ चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर बीडीओ अनिल कुमार ने धनवार के गांधी चौक, बड़ा चौक, खोरीमहुआ चौक और लाल चौक में […]
चित्र : 17राजधनवार. कड़ाके की ठंड में राहगीरों, मोटिया मजदूरों व आम अवाम को थोड़ा राहत पहुंचाने के उद्देश्य से धनवार प्रखंड की ओर से मंगलवार शाम से कुछ चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर बीडीओ अनिल कुमार ने धनवार के गांधी चौक, बड़ा चौक, खोरीमहुआ चौक और लाल चौक में जलावन उपलब्ध करा दिया है. अलाव की व्यवस्था होने से राहगीरों और खासकर मोटिया मजदूरों को इस ठंड में सुबह-शाम काफी राहत मिलने की उम्मीद है.