गावां में शांति समिति की बैठक

चित्र परिचय : 23 – शांति समिति की बैठक करते लोग गावां. गावां थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ जहीर आलम व संचालन गावां थाना के सअनि संदीप कुजूर ने किया. बैठक में दोनों संप्रदायों के दर्जनों लोगों के साथ-साथ कई पंचायतों के मुखिया व पंसस भी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:03 PM

चित्र परिचय : 23 – शांति समिति की बैठक करते लोग गावां. गावां थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ जहीर आलम व संचालन गावां थाना के सअनि संदीप कुजूर ने किया. बैठक में दोनों संप्रदायों के दर्जनों लोगों के साथ-साथ कई पंचायतों के मुखिया व पंसस भी मौजूद थे. बीडीओ जहीर आलम ने लोगों से कहा कि आपस में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससें किसी की भी भावना को ठेस पहुंचे. आपस में सौहार्द नहीं बिगड़े इसका हमेशा ख्याल रखें. अगर किसी तरह की कोई घटना होती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन हरसंभव शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को 24 घंटे तत्पर है. संदीप कुजूर ने भी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर यशवंत सिंह, दिनेश सिंह, वहाब खान, अख्तर खान, दिनेश पांडेय, राजेंद्र चौधरी, कन्हाय राम, मो. कुर्बान, सुजाता कुमारी, केशव प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, मंसूर मियां, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version