उपचारात्मक शिक्षा पर प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण
चित्र परिचय : 21, 22गिरिडीह. उपचारात्मक शिक्षा पर मंगलवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में सभी कोटि के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए कमजोर छात्रों के लिए उपचारात्मक (रिमेडियल) कक्षा शुरू करने का निर्देश दिया है. यह कक्षा छह जनवरी से […]
चित्र परिचय : 21, 22गिरिडीह. उपचारात्मक शिक्षा पर मंगलवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में सभी कोटि के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए कमजोर छात्रों के लिए उपचारात्मक (रिमेडियल) कक्षा शुरू करने का निर्देश दिया है. यह कक्षा छह जनवरी से 17 जनवरी तक होगी. इसके बाद संबंधित छात्र-छात्राओं की परीक्षा 19 जनवरी से 23 जनवरी तक ली जायेगी और इसका रिजल्ट 28 जनवरी को दिया जायेगा. इसके बाद प्रधानाचार्य वैसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक भी करेंगे. दोबारा होगी विशेष कक्षा : साथ ही उनमें से पुन: 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले बच्चों का 19 जनवरी से सात फरवरी तक यह विशेष कक्षा चलायी जायेगी. नौ फरवरी को सभी स्कूलों में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया जाना है. इस समारोह में अभिभावकों की उपस्थिति जरूरी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस आयोजन की फोटोग्राफी के साथ प्रतिवेदन तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया ताकि यह प्रतिवेदन जैक को उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रमणि प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रेमनाथ वर्णवाल, केशव कुमार, सुखदेव प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.