हाथियों के झुंड ने दो को कुचला, मौत
भरकट्ठा/गिरिडीह : पिछले एक पखवारे से गिरिडीह जिले में कहर बरपा रहे हाथियों के झुंड ने शनिवार की देर रात बिरनी के खुरजियो निवासी सुकर दास व मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के बारहगड़हा निवासी टेंगरी देवी को कुचल कर मार डाला. वहीं हाथियों ने बारहगड़हा निवासी चरकू राय, तेजो राय, दीपक राय, समेत […]
भरकट्ठा/गिरिडीह : पिछले एक पखवारे से गिरिडीह जिले में कहर बरपा रहे हाथियों के झुंड ने शनिवार की देर रात बिरनी के खुरजियो निवासी सुकर दास व मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के बारहगड़हा निवासी टेंगरी देवी को कुचल कर मार डाला.
वहीं हाथियों ने बारहगड़हा निवासी चरकू राय, तेजो राय, दीपक राय, समेत कई ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया कविता देवी ने मुफस्सिल पुलिस ,बीडीओ व वन विभाग को दी. रविवार को सदर प्रखंड के बीडीओ उत्तम प्रसाद व वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मृतका टेंगरी देवी के पुत्र बैजू मंडल को दस हजार रुपये नकद दिया.
वहीं बाद में एक लाख 90 हजार रुपये देने की बात कही. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पीड़ित परिवारों को 20-20 किलो अनाज व आपदा राहत कोष से 15-15 हजार रुपये देने की बात कही. हाथियों के झुंड ने बिरनी प्रखंड के बरांय गांव निवासी झारखंडी महतो, बाल गोविंद वर्मा, मंडरखा गांव निवासी भीखन महतो के घर को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बिरनी प्रखंड के पीड़ित परिवारों को प्रशासनिक स्तर से कोई लाभ नहीं दिया गया. मौके पर वन विभाग के श्याम लाल सौरेन, सीता बुधीन अंसारी, गिरधारी महतो, नारायण मुमरू, रामेश्वर वर्मा, बैजनाथ वर्मा, अनिल कुमार, नाथू हांसदा आदि मौजूद थ़े.