महिला समेत दो ने खाया जहर
गिरिडीह : जिला के अलग–अलग थाना इलाके के दो लोगों ने जहर खाया है. जहर खाने वालों में एक महिला व एक युवक शामिल है. पहली घटना बिरनी के हरिहरपुर गांव की है. यहां की शांति देवी नामक महिला ने जहर खाया है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दूसरी घटना धनवार […]
गिरिडीह : जिला के अलग–अलग थाना इलाके के दो लोगों ने जहर खाया है. जहर खाने वालों में एक महिला व एक युवक शामिल है. पहली घटना बिरनी के हरिहरपुर गांव की है. यहां की शांति देवी नामक महिला ने जहर खाया है.
महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दूसरी घटना धनवार के बाघमारा की है. यहां के राहुल कुमार नामक युवक ने जहर खाया है. इनका कहना है कि गलती से उसने कीटनाशक खाया है. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.