पंचायत सेवक पर रिश्वत का आरोप
बेंगाबाद : प्रखंड के भलकुदर पंचायत के पंचायत सेवक पर दर्जनों ग्रामीणों ने इंदिरा आवास और वृद्धा पेंशन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन भी दिया है. दिये गये आवेदन में कहा है कि पंचायत सेवक मेघलाल मंडल ने इंदिरा आवास निर्गत कराने के […]
बेंगाबाद : प्रखंड के भलकुदर पंचायत के पंचायत सेवक पर दर्जनों ग्रामीणों ने इंदिरा आवास और वृद्धा पेंशन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन भी दिया है.
दिये गये आवेदन में कहा है कि पंचायत सेवक मेघलाल मंडल ने इंदिरा आवास निर्गत कराने के एवज में पांच हजार रुपये व वृद्धा पेंशन दिलाने को लेकर एक हजार रुपये की वसूली दर्जनों ग्रामीणों से की है. ग्रामीणों ने पंचायत सेवक पर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है.
इधर बीडीओ मो अनीस ने कहा की ग्रामीणों का आवेदन मिला है. मामले की जांच की जायेगी. इसके बाद दोषी पाये जाने पर पंचायत सेवक पर कार्रवाई की जायेगी. इधर पंचायत सेवक मेघलाल मंडल ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. आवेदन देने वालों में विनोद यादव, लक्ष्मण महतो, माथुर सिंह, मोहनी देवी, लीला मुमरू, गोपीन मरांडी, हेमलाल हजाम, भुनेश्वर यादव, खागो महतो, गुलबी खातून, तारा देवी, अर्जुन सिंह, मोतीलाल किस्कू, छोटकी देवी, भुनेश्वर सिंह, सोमरा हांसदा आदि लोगों का हस्ताक्षर है.