पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम को ले नामांकन शुरू

चित्र परिचय-13. नामांकन लेते अनुदेशकगांडेय. तकनीकी विज्ञान सह ग्रामीण उत्थान संस्थान के बैनर तले आहूत पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में गांडेय प्रखंड परिसर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इस बाबत पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम के अनुदेशक नीरज कुमार व शकीना परवीन ने बताया कि प्रशिक्षण के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

चित्र परिचय-13. नामांकन लेते अनुदेशकगांडेय. तकनीकी विज्ञान सह ग्रामीण उत्थान संस्थान के बैनर तले आहूत पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में गांडेय प्रखंड परिसर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इस बाबत पशुपालन साक्षरता कार्यक्रम के अनुदेशक नीरज कुमार व शकीना परवीन ने बताया कि प्रशिक्षण के क्रम में लोगों को दुधारू पशुपालन, सूअर पालन, मुरगी पालन, मछली पालन, दुग्ध उत्पादन, प्राथमिक उपचार आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया जायेगा. बताया : युवा वर्ग प्रशिक्षण के बाद बैंक ऋण से व्यवसाय कर स्वावलंबी बन सकते हैं. बताया कि 12 जनवरी को जिलास्तरीय बैठक के बाद 13 जनवरी से गांडेय में प्रशिक्षण शुरू होगा. पशुपालन साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम को ले व्यापक तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version