आजसू छात्र संघ की बैठक मॉडल स्कूल पर चर्चा
गिरिडीह. आजसू छात्र संघ की बैठक बुधवार को सिहोडीह आम बगान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर प्रसाद वर्मा ने की. बैठक में मॉडल विद्यालय निर्माण पर चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब प्रखंड मुख्यालय में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है तो प्रखंड मुख्यालय से दूर मॉडल विद्यालय बनाने का सवाल नहीं उठता. आजसू छात्र […]
गिरिडीह. आजसू छात्र संघ की बैठक बुधवार को सिहोडीह आम बगान में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रणधीर प्रसाद वर्मा ने की. बैठक में मॉडल विद्यालय निर्माण पर चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब प्रखंड मुख्यालय में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है तो प्रखंड मुख्यालय से दूर मॉडल विद्यालय बनाने का सवाल नहीं उठता. आजसू छात्र संघ इसका विरोध करती है और जिला प्रशासन से मांग करती है जांच-पड़ताल कर प्रखंड मुख्यालय में ही मॉडल विद्यालय बनाने की कवायद शुरू करायें. उन्होंने कहा कि जमुआ में इसी तरह का विवाद होने के कारण अब तक कस्तूरबा विद्यालय नहीं बन सका है. मौके पर विनोद रजक, मो सरफराज, पवन यादव, रसीलाल किस्कू, संजय यादव, राकेश मोदी, अमन कुमार, पंकज तुरी, संतोष रजवार, राहुल रवानी आदि मौजूद थे.