खलिहान में लगी आग, हजारों का नुकसान
बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पालोखरी निवासी श्यामलाल दास के खलिहान में मंगलवार की देर रात को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इससे हजारों का धान व पुआल जल गया. भुक्तभोगी ने बताया कि किसी तरह कर्ज लेकर धनरोपनी की थी लेकिन खलिहान में ही हजारों की धान जल कर राख हो गया. हो-हल्ला […]
बेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पालोखरी निवासी श्यामलाल दास के खलिहान में मंगलवार की देर रात को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इससे हजारों का धान व पुआल जल गया. भुक्तभोगी ने बताया कि किसी तरह कर्ज लेकर धनरोपनी की थी लेकिन खलिहान में ही हजारों की धान जल कर राख हो गया. हो-हल्ला पर ग्रामीण जुटे और आग को बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.