प्राचार्य के समक्ष छात्रों ने रखी समस्या
राजधनवार. जिप सदस्य माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में आदर्श कॉलेज राजधनवार के छात्रों ने प्राचार्य प्रो सुशील कुमार सिंह को अपनी समस्या से अवगत कराया. छात्रों ने गिरिडीह में धनवार का परीक्षा केंद्र बनाये जाने से परेशानी व अतिरिक्त खर्च की चर्चा करते हुए गृह केंद्र बनाने की मांग की. दो वर्षों से […]
राजधनवार. जिप सदस्य माले नेता विनय संथालिया के नेतृत्व में आदर्श कॉलेज राजधनवार के छात्रों ने प्राचार्य प्रो सुशील कुमार सिंह को अपनी समस्या से अवगत कराया. छात्रों ने गिरिडीह में धनवार का परीक्षा केंद्र बनाये जाने से परेशानी व अतिरिक्त खर्च की चर्चा करते हुए गृह केंद्र बनाने की मांग की. दो वर्षों से कॉलेज बस बंद रहने के बावजूद छात्राओं से 250 रुपये बस शुल्क लेने पर आपत्ति दर्ज की. छात्रों ने बस चालू कराने अथवा बस शुल्क बंद करने का अनुरोध किया. उन्होंने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की भी अपील की तथा अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई का अनुरोध किया. प्राचार्य ने बुधवार को अनुपस्थित रहे चार-पांच शिक्षकों की उपस्थिति काट भी दी. प्राचार्य ने मामला वीसी के समक्ष रखे जाने का आश्वासन दिया और आदेशानुसार आगे की कार्रवाई करने की बात कही. शिष्टमंडल में रिशु कुमार, राज निषाद, चंद्र यादव, प्रिंस वर्णवाल, राहुल साव, राहुल कुमार, इनौस के मो सोहेल आदि शामिल थे.