झाविमो नेता पर मारपीट का आरोप

डुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता ने झाविमो नेता प्रदीप साहू व उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस बाबत दिलीप कुमार गुप्ता ने निमियाघाट पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की रात प्रदीप साहू ने अपने सहयोगियों के साथ बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

डुमरी. निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार निवासी दिलीप कुमार गुप्ता ने झाविमो नेता प्रदीप साहू व उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस बाबत दिलीप कुमार गुप्ता ने निमियाघाट पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की रात प्रदीप साहू ने अपने सहयोगियों के साथ बकाया पैसे के लेन-देन को लेकर इसरी बाजार में उसके साथ मारपीट की. मारपीट में उसे चोट भी आयी है. मारपीट के बाद उसे बंधक बनाने का भी प्रयास किया गया. निमियाघाट थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्रदीप साहू समेत पांच-छह अन्य नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, झाविमो नेता प्रदीप साहू का कहना है कि दिलीप कुमार गुप्ता के पास उसका पैसा बकाया था. बकाया पैसे की मांग करने पर उसने मुझ पर झूठा आरोप लगाया है. मामले में निमियाघाट पुलिस दिलीप कुमार गुप्ता का पक्ष ले रही है.

Next Article

Exit mobile version