अज्ञात युवक की हत्या, रोड किनारे मिला शव
इसरी बाजार : निमियाघाट थाना से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह एक 25 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. बताया जाता […]
इसरी बाजार : निमियाघाट थाना से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर बुधवार की सुबह एक 25 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. बताया जाता है कि निमियाघाट पुलिस को स्थानीय लोगों ने जीटी रोड के किनारे एक व्यक्ति का शव होने की सूचना दी थी. इसी सूचना पर थाना प्रभारी रुखसार अहमद के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के सिर पर जख्म का निशान है.
वह काले रंग की जैकेट व नीले रंग की जींस पैंट पहने हुए है. पुलिस को हत्या कर शव को बीती रात जीटी रोड के किनारे फेंक देने की आशंका है. इस मामले में निमियाघाट थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.