आमरण अनशन पर बैठे माधो पासवान
चित्र परिचय : 5 – आमरण अनशन पर बैठे माधो पासवान गिरिडीह. जमीन को दबंगों से कब्जामुक्त कराने को लेकर सरिया थाना अंतर्गत केशवारी निवासी माधो पासवान ने गुरुवार से समाहरणालय परिसर में आमरण अनशन शुरू दिया है. इस दौरान भुक्तभोगी माधो पासवान ने डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा कि दबंगों […]
चित्र परिचय : 5 – आमरण अनशन पर बैठे माधो पासवान गिरिडीह. जमीन को दबंगों से कब्जामुक्त कराने को लेकर सरिया थाना अंतर्गत केशवारी निवासी माधो पासवान ने गुरुवार से समाहरणालय परिसर में आमरण अनशन शुरू दिया है. इस दौरान भुक्तभोगी माधो पासवान ने डीसी को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा कि दबंगों द्वारा जबरन उसकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर उसे बेघर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जमीन की मापी अंचल अमीन से करा चुके हैं लेकिन अंचल अमीन ने अपनी रिपोर्ट अभी तक अंचलाधिकारी के समक्ष समर्पित नहीं की है. उन्होंने सरिया थाना को भी आवेदन दिया है. भुक्तभोगी ने डीसी से न्याय की गुहार लगायी.