-एसडीओ व प्रशिक्षु आइएएस ने की की जांच
बेंगाबाद. प्रखंड की फिटकोरिया पंचायत भवन में बी आरजीएफ योजना के तहत योजनाओं के चयन के लिए ग्रामसभा की जांच प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन ने किया. वहीं भलकुदर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन के नाम पर पंचायत सेवक पर लगाये गये मुद्रा मोचन का आरोप को लेकर एसडीओ जुल्फिकार अली ने […]
बेंगाबाद. प्रखंड की फिटकोरिया पंचायत भवन में बी आरजीएफ योजना के तहत योजनाओं के चयन के लिए ग्रामसभा की जांच प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन ने किया. वहीं भलकुदर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन के नाम पर पंचायत सेवक पर लगाये गये मुद्रा मोचन का आरोप को लेकर एसडीओ जुल्फिकार अली ने ग्रामीणों के साथ सत्यता की जांच की. जांच के क्रम में कई तथ्य उजागर हुए हैं. इधर, एसडीओ जुल्फिकार अली ने कहा कि उक्त मामले में पाये गये अभिलेख उपायुक्त को सौंपी जायेगी. मौके पर मुजफ्फर हुसैन, कार्तिक दास, भैयालाल मुर्मू, गिरधारी पंडित, आजाद अंसारी, हासीम हसन, मुखिया तुलिया देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.