बाल विवाह की रोकथाम को ले झारखंडधाम में बैठक —
परसन. झारखंडधाम मंदिर परिसर में नकुल पंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक में पुजारी व शिव भक्तों को हिदायत दी गयी कि इस मंदिर में बाल विवाह नहीं होना चाहिए. पुजारी अंबिका पंडा ने कहा कि अगर हम सामूहिक प्रयास करें तो बाल विवाह पर रोक लगाया जा सकती है. जागो […]
परसन. झारखंडधाम मंदिर परिसर में नकुल पंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक की गयी. बैठक में पुजारी व शिव भक्तों को हिदायत दी गयी कि इस मंदिर में बाल विवाह नहीं होना चाहिए. पुजारी अंबिका पंडा ने कहा कि अगर हम सामूहिक प्रयास करें तो बाल विवाह पर रोक लगाया जा सकती है. जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने बाल विवाह पर रोकथाम के लिए पोस्टर लगाने पर बल दिया. मौके पर किशुन पंडा, अशोक पंडा, किशोर पंडा, गिरिश पंडा, कृष्णदेव पंडा, महेश्वरी पंडा आदि मौजूद थे.