सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासन सक्रिय
गिरिडीह : रविवार की घटना के बाद से ही क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखने के लिए प्रशासन पुरी तरह सक्रिय है. हालांकि माहौल तो शांत हो चुका है. परंतु लोगों के बीच उपजे कटुता को हटाने के लिये बैठकों का दौर चल रहा है. बुधवार की देर रात को बड़ा चौक के पास […]
गिरिडीह : रविवार की घटना के बाद से ही क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखने के लिए प्रशासन पुरी तरह सक्रिय है. हालांकि माहौल तो शांत हो चुका है. परंतु लोगों के बीच उपजे कटुता को हटाने के लिये बैठकों का दौर चल रहा है.
बुधवार की देर रात को बड़ा चौक के पास एसडीओ जुल्फीकार अली की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में शहर की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इस दौरान आपसी सौहार्द को बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैठक के दौरान नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि झड़प की घटना में जांच के बाद ही किसी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर के सभी लोग शुरू से ही एक साथ रहते रहे हैं और आगे भी साथ रहेंगे. इस दौरान डीएसपी विजय आशीष कुजूर, पुलिस निरीक्षक एबी पांडेय, विनय कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी केएन सिंह, नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, वार्ड पार्षद मो यूसुफ, असदुल्लाह, मुकेश साहू आदि मौजूद थे.