पेड़ काटते चार गिरफ्तार, जेल
चित्र परिचय:13. जेल भेजे जाते चारों आरोपीगिरिडीह. गिरिडीह वन विभाग ने शुक्रवार को पेड़ काटने के जुर्म में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये लोगों में अहिल्यापुर थाना इलाके के पर्वतपुर निवासी मेघु प्रसाद वर्मा, सबा अहमद, लखनपुर के दिलदार अंसारी और देवपुर के शमीम अंसारी शामिल हैं. इस […]
चित्र परिचय:13. जेल भेजे जाते चारों आरोपीगिरिडीह. गिरिडीह वन विभाग ने शुक्रवार को पेड़ काटने के जुर्म में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये लोगों में अहिल्यापुर थाना इलाके के पर्वतपुर निवासी मेघु प्रसाद वर्मा, सबा अहमद, लखनपुर के दिलदार अंसारी और देवपुर के शमीम अंसारी शामिल हैं. इस संदर्भ में विभाग के कर्मियों ने बताया कि देवपुर के पास पेड़ काटे जाने की सूचना पर विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में पेड़ काटते हुए चारों को रंगे हाथ पकड़ा गया.