मंडरो फीडर में आठ दिनों से बिजली गुल
मधुबन. पीरटांड़ फीडर के मंडरो फीडर में मेन लाइन का दो पोल तार गिर जाने से पिछले आठ दिनों से इलाके में बिजली गुल है. बताया जाता है कि इस फीडर की चिलगा, बिशनपुर, सिमरकोठी, मंडरो, हरलाडीह व खरपोका पंचायत से जुड़े गांवों में बिजली नहीं है. उप प्रमुख मदन मोहन सिंह ने बताया कि […]
मधुबन. पीरटांड़ फीडर के मंडरो फीडर में मेन लाइन का दो पोल तार गिर जाने से पिछले आठ दिनों से इलाके में बिजली गुल है. बताया जाता है कि इस फीडर की चिलगा, बिशनपुर, सिमरकोठी, मंडरो, हरलाडीह व खरपोका पंचायत से जुड़े गांवों में बिजली नहीं है. उप प्रमुख मदन मोहन सिंह ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग के एसडीओ को दी गयी है. पावर सब स्टेशन में प्रतिनियुक्त कर्मी बालगोविंद महतो का कहना है कि आठ दिनों में तार जोड़ने का काम हो जायेगा.