तीस अवैध खंतों की हुई डोजरिंग
चित्र परिचय : 11 – खंतों की डोजरिंग कराते अधिकारी गिरिडीह. सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी अपूर्व कुमार राय के निर्देश पर शुक्रवार को डोजरिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र में संचालित कई अवैध खदानों की भराई की गयी. अभियान का नेतृत्व कर रह रहे सीसीएल सुरक्षा विभाग के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी बीके तिवारी ने […]
चित्र परिचय : 11 – खंतों की डोजरिंग कराते अधिकारी गिरिडीह. सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी अपूर्व कुमार राय के निर्देश पर शुक्रवार को डोजरिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्र में संचालित कई अवैध खदानों की भराई की गयी. अभियान का नेतृत्व कर रह रहे सीसीएल सुरक्षा विभाग के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी बीके तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के हेठला पिट व मुर्गियाटेंगरी में संचालित 30 अवैध खदानों की डोजरिंग की गयी. उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. अभियान में सीसीएल सुरक्षा विभाग के अंजनी शर्मा के अलावा मुफस्सिल थाना के एएसआइ नवल किशोर मिश्रा आदि मौजूद थे.