मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 19 से

गिरिडीह. 19 जनवरी से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू हो रहा है. यह जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने दी. उन्होंने बताया कि जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में 19 जनवरी से 18 फरवरी तक मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा नाम में सुधार करने हेतु दावा आपत्ति प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

गिरिडीह. 19 जनवरी से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू हो रहा है. यह जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने दी. उन्होंने बताया कि जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में 19 जनवरी से 18 फरवरी तक मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा नाम में सुधार करने हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिला के सभी 2147 बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बीएलओ करेंगे. बीएलओ मतदाताओं के बीच नि:शुल्क फार्म वितरित करेंगे. 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले कोई भी नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात, नाम सुधारने के लिए प्रपत्र आठ एवं नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह का प्रयोग होगा. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 मार्च को किया जायेगा.