कबरीबाद में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस में शुक्रवार से वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आरके गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में कामगारों को सुरक्षित तरीके से कोयला का उत्पादन करने की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि माइंस में उतरने से पहले सुरक्षा के मापदंडों पर विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:04 PM

गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस में शुक्रवार से वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आरके गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में कामगारों को सुरक्षित तरीके से कोयला का उत्पादन करने की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि माइंस में उतरने से पहले सुरक्षा के मापदंडों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मौके पर एसपी गुप्ता, पी मित्रा, एमडी सिंह, डीके महतो, अरुण कुमार, एपी गुप्ता, पीओ एके राय, बलराम सिंह, बंगाली मोची, एम खान समेत कई कामगार मौजूद थे. इधर अधिकारियों की एक टीम ने आउटसोर्सिंग का निरीक्षण किया. टीम में ब्रजेश शर्मा, सतीश कुमार, अनिल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों ने तमाम पहलुओं की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version