पीडीएस में गड़बड़ी का आरोप

राजधनवार. माले नेता जिप सदस्य विनय संथालिया ने लाल कार्डधारियों के अनाज वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. एक प्रेस बयान जारी कर श्री संथालिया ने कहा है कि लाभुकों से 35 किलो अनाज के पैसे के एवज में उन्हें 31 किलो अनाज ही दिया जाता है. उन्होंने इस गड़बड़ी में विभागीय पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:03 PM

राजधनवार. माले नेता जिप सदस्य विनय संथालिया ने लाल कार्डधारियों के अनाज वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. एक प्रेस बयान जारी कर श्री संथालिया ने कहा है कि लाभुकों से 35 किलो अनाज के पैसे के एवज में उन्हें 31 किलो अनाज ही दिया जाता है. उन्होंने इस गड़बड़ी में विभागीय पदाधिकारियों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. उन्होंने एसडीएम खोरीमहुआ से गड़बडि़यों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.